Haryana CET: हरियाणा के युवाओं का बढ़ता जा रहा है इंतजार, निकाय चुनाव के कारण आगे बढ़ सकती है सीईटी परीक्षा

 
Haryana CET: हरियाणा के युवाओं का बढ़ता जा रहा है इंतजार, निकाय चुनाव के कारण आगे बढ़ सकती है सीईटी परीक्षा
WhatsApp Group Join Now
CET Exam: हरियाणा में ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए जरूरी संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं को अभी निकाय चुनाव तक रुकना पड़ेगा। 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की टीमों ने प्रदेशभर का दौरा कर परीक्षा केंद्रों का चयन तो कर लिया है, लेकिन 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी होने की वजह से अभी सीईटी की तारीख घोषित नहीं की जा रही है। 

नगर निगम के चुनाव और बोर्ड की परीक्षाओं की वजह से सीईटी के लिए युवाओं का इंतजार बढ़ सकता है। हरियाणा में 2 मार्च और 9 मार्च को शहरी निकाय चुनाव हैं, जिसके चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में चुनावी आचार संहिता लगी हुई है। 

जोखिम नहीं लेना चाहता आयोग

चुनाव आचार संहिता के दौरान अगर एचएसएससी परीक्षा कार्यक्रम का ऐलान करता है, तो विपक्षी दल इसे मुद्दा बनाकर कोर्ट जा सकते हैं। इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस करीब 25 हजार भर्तियों के परीक्षा परिणाम पर रोक लगवाने को लेकर कोर्ट चली गई थी। 

ऐसे में आयोग अथवा सरकार किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। युवाओं की परेशानी यह है कि राज्य में सीईटी की तारीख लगातार आगे खिसक रही है। इससे पहले हरियाणा सरकार की ओर से हाईकोर्ट में दावा किया गया था कि दिसंबर 2024 में सीईटी कराया जाएगा।

आयोग ने परीक्षा केंद्रों के लिए जारी की गाइडलाइन

स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय परिसर, तकनीकी विश्वविद्यालय, एनआईटी, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, बी.एड कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाने पर एचएसएससी विचार कर रहा है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में स्थित नहीं होंगे। 

कक्षाओं में प्रकाश व्यवस्था और फर्नीचर की व्यवस्था तथा रोल नंबर डिस्प्ले बोर्ड देखे गए है। एक परीक्षा केंद्र में सिर्फ 24 अभ्यर्थी ही बैठ सकेंगे। यदि संभव हुआ तो एक डेस्क पर एक ही अभ्यर्थी बैठाया जाएगा।