Haryana CET Exam: हरियाणा के 10 लाख से ज्यादा युवाओं के लिए खुशखबरी, नवंबर में CET परीक्षा होगी

 
हरियाणा के 10 लाख से ज्यादा युवाओं के लिए खुशखबरी, नवंबर में CET परीक्षा होगी
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी है। हरियाणा सरकार की तरफ से CET की परीक्षा करवाने की तैयारी कर ली गई है। हरियाणा में यह परीक्षा नवंबर महीने में होगी। 

दरअसल पिछली बार ग्रुप सी और ग्रुप डी की दोनों परीक्षाएं एनटीए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से करवाए गए थे, लेकिन इस परीक्षा को लेकर काफी सवाल उठे थे। अबकी बार सरकार ने खुद के स्तर पर तैयारियां की है।

ग्रुप सी और ग्रुप डी दोनों श्रेणियों के लिए यह परीक्षा होगी। हालांकि, अभी परीक्षा की तिथियां तय नहीं की गई हैं, लेकिन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में हल्फनामा भी दिया है कि अक्तूबर से दिसंबर के बीच सीईटी की परीक्षा आयोजित की जाएगी। खास बात है कि इस बार सरकार एनटीए के बजाय खुद परीक्षा कराएगी।

एक बार सीईटी पास करने वाला अभ्यर्थी तीन साल तक भर्ती के लिए पात्र होगा। पर सरकार की तमान कोशिशों के बावजूद ग्रुप सी की सीईटी 2022 में और ग्रुप डी की 2023 में हुई।

इसके बाद अभ्यर्थियों को नई परीक्षा का इंतजार है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारियों का कहना है कि अक्तूबर से दिसंबर के बीच में परीक्षा की तैयारी है।