Haryana CET: हरियाणा CET परीक्षा को लेकर CM सैनी ने दिया बड़ा बयान, नियमों में बदलाव की वजह से हो रही देरी

 
हरियाणा CET परीक्षा को लेकर CM सैनी ने दिया बड़ा बयान
WhatsApp Group Join Now


हरियाणा के लाखों युवा सीईटी परीक्षा का इतंजार कर रहे हैं। HSSC ने अभी तक परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। हाईकोर्ट की तरफ से आयोग को यह परीक्षा आयोजित करवाने के लिए 31 दिसंबर तक का वक्त दिया था।

पर अभी तक परीक्षा के लिए फॉर्म ही निकले हैं और नहा ही एग्जाम की डेट तय हो पाई है। ऐसे में लगातार परीक्षा में देरी हो रही है। सीईटी पॉलिसी में कुछ संशोधन होने हैं जिसके कारण परीक्षा में देरी हो रही है।

CM सैनी ने दिया बयान
इसी बीच सीएम सैनी का बयान सामने आया है। सीएम सैनी का कहना है कि हरियाणा सीईटी का आयोजना बदले हुए नियमों के साथ होगा। परीक्षा के नियम बदले जा रहे हैं। इसलिए हरियाणा सीईटी वन टाइम रजिस्ट्रेशन के फार्म निकलने में समय लग रहा है।

जल्द ही फॉर्म निकाल दिए जाएंगे जिसके बाद युवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कहना है कि सरकार परीक्षा को समय पर करवाने के लिए वचनबद्ध है।

बदले जाने हैं कई नियम
CET पॉलिसी में कई बदलाव होने जा रहे हैं। एग्जाम में सामाजिक और आर्थिक मानदंड के अंक हटाए जाने हैं क्योंकि कोर्ट ने इन अंकों को संविधान के विरुद्ध बताया था।

इसके अतिरिक्त पदों के 4 गुना उम्मीदवार को शॉर्ट लिस्ट करने की जगह अब 10 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जा सकता है। सीएम का कहना है कि और भी कई बदलाव किये जाने हैं जो युवाओं के हित में होंगे। ऐसे में सभी युवा अपनी तैयारी जारी रखें। जल्द ही परीक्षा की तिथि तय हो सकती है।