Haryana Car Accident: हरियाणा के पूंडरी के युवक की हुई हिमाचल में दर्दनाक मौत, कार पर गिरा ब्रिज

 
हिमाचल घूमने गए,  हरियाणा के युवक की दर्दनाक मौत
WhatsApp Group Join Now
Haryana Car Accident: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बड़ा दर्दनाक हादसा होगया. जहां हादसे में हरियाणा के एक युवक की मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार 6 लोग घायल हो गए. हादसा इतना विदारक था कि एक युवक जो गंभीर हालत में है उसे बिलासपुर के AIIMS में भर्ती करवाया गया जहां एक युवक की सर्जरी के दौरान बाजू को काटना पड़ा है. 

सूचना के अनुसार, कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर HR-05-AQ-1551 नंबर की बोलेरो कार में हरियाणा के कैथल के 7 दोस्त मनाली घूमने जा रहे थे। जहां रास्ते में री नाम की जगह पर इनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन फुटब्रिज के लोहे के एंगल से टकरा गई। और बड़ा हादसा हो गया. 


पूंडरी हलके के युवक की मौत

इस हादसे में कैथल के पूंडरी हलके के गांव पबनावा निवासी मनीष कुमार पुत्र बलवान सिंह की मौके पर मौत हो गई। जबकि करनाल के गांव एबली के निवासी निशांत (23), विजय कुमार (30), नरेंद्र कुमार (27), सौरभ कुमार (18), अभिनव (17) और रवि कुमार घायल हो गए थे. सभी घायलों का बिलासपुर के एम्स में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद विजय कुमार की सर्जनी करनी पड़ी। 

मृतक के शव गांव पहुंचा

वहीं मृतक युवक के शव का  पोस्टमार्टम कर घर वालों के दे दिया जिसका अंतिम संस्कार आज गांव पबनावा में किया जाएगा.