Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की बैठक कल, इन बड़े फैसलों पर हो सकती है चर्चा
Haryana Cabinet Meeting: चंडीगढ़। हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में 23 जनवरी को होगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह बैठक सुबह 11.00 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ की चौथी मंजिल पर स्थित मुख्य सभा-कक्ष में होगी। बैठक में महिला सम्मान निधि सहित कई फैसलों पर मोहर लगने की संभावना।
वहीं इस बैठक में लाडो लक्ष्मी योजना को हरी झंडी मिल सकती है साथ ही सरकार पिछले दिनों ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान के मुआवजे की घोषणा कर सकती है। साथ ही 34 स्थानीय निकाय चुनावों पर सरकार के स्तर पर फैसला लिया जा सकता है।
वहीं विधानसभा के बजट सत्र को लेकर भी कोई तारीख फाइनल हो सकती है.
बता दें कि सीएम सैनी की अध्यक्षता में सेकेंड टर्म की पहली कैबिनेट बैठक में CET में संशोधन को मंजूरी मिली थी। स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए 10 गुना ज्यादा शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट बुलाए जाने का फैसला लिया गया था