Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग आज, विज के शामिल होने पर आई बड़ी अपडेट

Haryana Cabinet Meeting: आज हरियाणा में कैबिनेट की मीटिंग होने जा रही है. यह मीटिंग आज 11 बजे सचिवालय में होगी। कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता सीएम सैनी करेंगे।जानकारी के लिए बता दें कि आज कैबिनेट की मीटिंग में फसलों पर चर्चा संभव है. साथ ही बजट को लेकर भी सरकार कोई बड़ा ऐलान कर सकती है.
वहीं सभी की नजर हाल ही में हुई सीएम-विज विवाद पर है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज इसमें शामिल नहीं हो रहे है. जबकि कई सूत्र कहते है कि विज मीटिंग में आएंगे, बता दें कि आज सबकी नजर इसी बात पर है कि विज शामिल होंगे या नहीं?
वहीं बड़ी जानकारी तो यह भी है कि विज के करीबियों में चर्चा है कि अगर विज की नाराजगी दूर नहीं की गई तो वह सरकार से मिली 80 लाख की VOLVO गाड़ी भी लौटा सकते हैं।
2 दिन पहले रोहतक में इसके संकेत देते हुए विज ने कहा था- मैंने मंत्रियों वाली कोई सहूलियत नहीं ली। कोठी भी नहीं ली। एक कार है, वर्कर कहते हैं कि सरकार उसे वापस ले लेगी तो हम दे देंगे।