हरियाणा में रोडवेज बस और कार की टक्कर से हादसा, एयरबैग खुलने से बची जान, बस ड्राइवर ने अचानक लगाया ब्रेक

 
हरियाणा में रोडवेज बस और कार की टक्कर से हादसा
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के करनाल में  कार और रोडवेज बस की टक्कर से दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया है। वहीं हादसे की वजह से हाईवे पर जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त गाड़ी को रास्ते से हटवाया।

करनाल के अल्फा सिटी निवासी कर्मबीर गुप्ता का घरौंडा में प्रॉपर्टी डीलर का काम है। सोमवार को कर्मबीर गुप्ता घरौंडा ऑफिस में आए थे। ऑफिस का काम निपटाने के बाद अपने घर करनाल जा रहे थे। 

बस ड्राइवर ने अचानक लगाया ब्रेक

कर्मबीर गुप्ता के अनुसार करनाल में सेक्टर 8 के पास हाईवे पर अचानक से हरियाणा रोडवेज की बस ने ब्रेक लगा दिया। इससे कार बस के पीछे जा टकराई और एयर बैग खुल गए।  

ड्राइवर गौतम ने बताया कि कार और बस के बीच में बहुत ही ज्यादा डिस्टेंस था। बस ड्राइवर साइड से आगे निकल गया था। हादसे के बाद पता चला कि बस के आगे कोई व्यक्ति अचानक से आ गया था। जिसकी वजह से उसे ब्रेक लगाने पड़े और दुर्घटना हो गई।