हरियाणा के भैंस व्यापारी से 1 करोड़ की धोखाधड़ी, 2 करोड़ में खरीदी भैंस, पैसे लेने गए तो बनाया बंधक

हरियाणा के हिसार जिले के एक गांव में भैंस व्यापारी से करोड़ों रुपये धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। नारनौंद क्षेत्र के गांव गुराना के भैंस व्यापारी के अनुसार कुछ लोगों ने करोड़ों रुपये की भैंस खरीद ली लेकिन पैसे देने के नाम पर धमकी दी और बंधक बना लिया।

 
हरियाणा के भैंस व्यापारी से 1 करोड़ की धोखाधड़ी
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा के हिसार जिले के एक गांव में भैंस व्यापारी से करोड़ों रुपये धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। नारनौंद क्षेत्र के गांव गुराना के भैंस व्यापारी के अनुसार कुछ लोगों ने करोड़ों रुपये की भैंस खरीद ली लेकिन पैसे देने के नाम पर धमकी दी और बंधक बना लिया।

पुलिस ने  भैंस व्यापारी भूपेंद्र की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

इन आरोपियों में जींद जिले के गांव दनौदा निवासी राजा उर्फ राजेंद्र, उसके बेटे मनोज, मध्य प्रदेश के सिहोर जिले के गांव हिरणखेड़ी निवासी रफीक, गांव मुख्तयार नगर निवासी भोला, गांव श्यामपुर निवासी मुन्ना और यूनिश शामिल हैं।

पुलिस को दी शिकायत में गांव गुराना निवासी भूपेंद्र ने बताया कि वह भैसों का व्यापारी है। उसकी जान-पहचान जींद जिले के गांव जुलानी निवासी राजकुमार से थी और आरोपी दनौदा निवासी राजा उर्फ राजेंद्र और उसके बेटे मनोज से भैंस खरीदते थे। चार नवंबर 2023 को राज कुमार के पास राजेंद्र और उसका बेटा मनोज भैंस खरीदने के लिए आए थे।

इसके बाद दोनों आरोपी भी भैंस खरीदने के लिए उनके पास आने लगे। राजेंद्र और उसके बेटे मनोज ने कहा कि भैंस बेचने पर ज्यादा मुनाफ देंगे। इस लालच में वह तीन जनवरी से 28 मार्च तक करोड़ों रुपये की कई भैंस खरीद कर ले गए।

धोखाधड़ी के इस मामले में आरोपी मध्य प्रदेश के सिहोर जिले के गांव हिरणखेड़ी निवासी रफीक और उसी जिले के गांव श्यामपुर निवासी यूनिश भी शामिल हैं।

आरोपियों ने उसके पास से कुल 2.07 करोड़ रुपये की भैंसें खरीदीं। इसके लिए 1.02 करोड़ रुपये वादी और उनके भतीजे जतिन के बैंक खाते में डलवाई।

अब उनकी तरफ 1.04 करोड़ रुपये बकाया है। उसके बाद आरोपी राजा उर्फ राजेंद्र, उसका बेटा मनोज ने रुपये लेने के लिए मेरे भाई ईश्वर व अन्य को 14 अप्रैल को मध्य प्रदेश में भेज दिया।

आरोपियों के बताए गए ठिकाने पर रुपये लेने के लिए पहुंचे तो मध्य प्रदेश के सिहोर जिले के गांव हिरणखेड़ी निवासी रफीक और मध्य प्रदेश के सिहोर जिले के गांव श्यामपुर निवासी यूनिश ने वादी के भाई व एक अन्य रिश्तेदार के साथ मारपीट कर उनको बंधक बना लिया।

उनको छोड़ने के नाम पर 22 लाख रुपये की मांगने लगे। उन्होंने पुलिस की मदद से उन दोनों को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। नारनौंद थाना पुलिस ने भूपेंद्र की शिकायत पर छह नामजद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।