Haryana BSP Leader: हरियाणा के अंबाला में बसपा नेता हत्याकांंड में बड़ी कामयाबी, STF हरियाणा ने किया एनकाउंटर

 
Haryana BSP Leader: हरियाणा के अंबाला में बसपा नेता हत्याकांंड में बड़ी कामयाबी, STF हरियाणा ने किया एनकाउंटर
WhatsApp Group Join Now

 Haryana BSP Leader: हरियाणा के अंबाला के नारायणगढ़ में हाल ही में हुए बड़े हत्याकांड में अब बड़ी कामयाबी मिली है. हाल ही में नारायणगठ में बसपा के प्रदेश सचिव हरबिलास की गोली मार कर हत्या कर दी जाती है. इस गोलीकांड का मुख्य शूटर सागर था जिसका अब हरियाणा पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है. पुलिस ने सागर की  धरपकड़ के दौरान मारा गिराया.

मुलाना महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज के पास अंबाला पुलिस और हरियाणा एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस के दो से तीन जवान भी घायल हुए हैं। मुख्य शूटर सागर के शव को छावनी के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

बता दें  कि बीते दिनों अंबाला के नारायणगढ़ इलाके में बसपा के प्रदेश सचिव हरबिलास की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। जबकि उनके दो साथी घायल हुए थे।

जानकारी है कि वहीं शूटर सागर के शव को अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल के सब गृह में रखवा दिया गया है। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) हरबिलास की पांच गोलियां मारकर की गई हत्या की जिम्मेदारी दो लाख के ईनामी बदमाश वेंकट गर्ग ने ली थी।