Haryana Board News: हरियाणा बोर्ड की दसवीं की कॉपियां जांच को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोर्ड ने दी ये जानकारी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव ने आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में
 
हरियाणा बोर्ड की दसवीं की कॉपियां जांच को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोर्ड ने दी ये जानकारी
WhatsApp Group Join Now

Haryana Board News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव ने आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 06 मई, 2024 को दैनिक भास्कर, हिसार समाचार पत्र के मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशित खबर '200 शिक्षकों ने बिना पढ़ाए चेक कर दीं दसवीं कक्षा की 18 हजार कॉपियां, हटाए" का खण्डन करते हुए बताया कि प्रकाशित खबर निराधार एवं तथ्यों से परे हैं।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि बोर्ड मुख्यालय पर स्थित नियन्त्रण कक्ष में अंकन केन्द्रों से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार केवल 09 परीक्षक ही ऐसे आए थे जिन्होंने अंकन कार्य करने की इच्छा व्यक्त की थी परन्तु अंकन केन्द्र इंचार्ज ने बोर्ड द्वारा निर्धारित नीति अनुसार अंकन कार्य न देकर उन्हें वापिस विद्यालय को रिपोर्ट करने हेतु सूचित कर दिया गया था। 

इसके अतिरिक्त 158 परीक्षक ऐसे थे जिनकी डयूटी विद्यालयों से प्राप्त स्टाफ स्टेटमेंट के आधार पर रेंडम प्रणाली से लगाई गई थी, उन्हें भी अंकन कार्य करने से पूर्व ही अपने-अपने विद्यालयों में रिपोर्ट करने हेतु अंकन केन्द्र नियंत्रक द्वारा सूचित कर दिया गया था। इसमें शिक्षा बोर्ड की इस विषय / स्तर पर कोई गलती नहीं है।

डॉ० वी.पी. यादव ने स्पष्ट करते हुए बताया कि सैकण्डरी परीक्षा के अंकन कार्य हेतु मुख्य परीक्षक, उप-परीक्षक व एकल परीक्षक की ड्यूटियां उनके विद्यालयों से प्राप्त स्टॉफ स्टेटमेंट से वरिष्ठता अनुसार कम्प्यूटरीकृत रेंडम प्रणाली से लगाई गई है। अपात्र परीक्षक की नियुक्ति, जो विषय नहीं पढ़ा रहा है तो उसे अंकन केन्द्र के नियन्त्रक द्वारा तुरन्त प्रभाव से कार्यभार मुक्त कर दिया गया।

अंकन केन्द्रों पर परीक्षकों की नियुक्ति विद्यालयों से प्राप्त स्टॉफ स्टेटमेंट व बोर्ड द्वारा निर्धारित नीति अनुसार लगाई गई है। सैकेण्डरी कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य प्रदेशभर में 71 अंकन केन्द्रों पर 27 अप्रैल, 2024 से सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से चल रहा है। 

इसके लिए बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम से बोर्ड के अधिकारी अंकन केन्द्रों पर पैनी निगाहें बनाए हुए हैं तथा लगातार अंकन केन्द्रों की निगरानी की जा रही है।

इसके अतिरिक्त समय-समय पर बोर्ड अध्यक्ष स्वयं व बोर्ड द्वारा गठित अन्य उड़नदस्तों द्वारा अंकन केन्द्रों का निरन्तर निरीक्षण किया जा रहा है तथा केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। अंकन कार्य के लिए नियुक्त परीक्षकों के सामने यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है तो उसका तुरन्त निवारण किया जा रहा है। 

प्रत्येक अंकन केन्द्र पर पूर्ण समय के लिए बोर्ड से एक-एक अधिकारी/ कर्मचारी को ऑब्जर्वर नियुक्त किया हुआ है ताकि केन्द्र पर व्यवस्था बनी रहे और अध्यापकों को अंकन कार्य में परेशानी का सामना न करना पड़े।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अंकन कार्य को लेकर काफी सजग एवं संवेदनशील है। किसी भी स्तर पर परीक्षार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। अंकन की शुचिता बनी रहे इसको लेकर शिक्षा विभाग व बोर्ड ने कमर कस रखी है।