Haryana Board: हरियाणा बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर! 10 सितंबर से पहले करें ये काम

हरियाणा ओपन बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं की सीटीपी/कम्पार्टमेंट/इंप्रूवमेंट/अतिरिक्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 
 
हरियाणा बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर! 10 सितंबर से पहले करें ये काम
WhatsApp Group Join Now

Haryana Board: हरियाणा ओपन बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं की सीटीपी/कम्पार्टमेंट/इंप्रूवमेंट/अतिरिक्त परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जो भी अभ्यर्थी इसके लिए इच्छुक हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी इसके लिए 10 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने बताया कि अभ्यर्थी ओपन स्कूल सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी सीटीपी आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार श्रेणी परीक्षा के लिए 10 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

10 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

हरियाणा ओपन स्कूल सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी सीटीपी/अन्य राज्य सीटीपी/रि-अपीयर/आंशिक व पूर्ण विषय अंक सुधार/अतिरिक्त विषय श्रेणी परीक्षा सितंबर-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31.07.2024 निर्धारित की गई थी। लेकिन अब सितंबर/अक्टूबर-2024 में होने वाली परीक्षाओं की अंतिम तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 10 सितंबर 2024 कर दी गई है। ऐसे में जो भी छात्र आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।