हरियाणा बोर्ड ने जारी किया डीएलएड का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई डीएलएड प्रवेश वर्ष-2022 द्वितीय वर्ष की नियमित एवं प्रवेश वर्ष 2019, 2020, 2021 व 2022 की प्रथम व द्वितीय वर्ष की रि-अपीयर व मर्सी चांस की परीक्षा जुलाई-2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना एग्जाम रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
भिवानी बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि इन परीक्षाओं में कुल 20 हजार 958 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए। उन्होंने बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष 2022-2024 द्वितीय वर्ष (नियमित) में 16 हजार 892 छात्र-अध्यापक शामिल हुए थे। इनमें से 12 हजार 617 पास रहे।
इनकी पास प्रतिशतता 74.69 रही है। इसमें महिला छात्र-अध्यापकों की पास प्रतिशतता 78.71 और पुरूष छात्र-अध्यापकों की पास प्रतिशतता 70.49 रही है।
उन्होंने बताया कि डीएलएड प्रवेश वर्ष 2022-2024 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) में 2381 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए। इनमें से 1220 उत्तीर्ण रहे। इनकी पास प्रतिशतता 51.24 रही।
डॉ. वीपी.यादव ने बताया कि डीएलएड. प्रवेश वर्ष 2021-2023 प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) में 484 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 240 उत्तीर्ण रहे और इनकी पास प्रतिशतता 49.59 रही। प्रवेश वर्ष 2021-2023 द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) में 1085 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनमें से 833 उत्तीर्ण रहे।
बोर्ड अध्यक्ष ने आगे बताया कि डीएलएड विशेष अवसर परीक्षा (मर्सी चांस) में प्रवेश वर्ष 2017-2019 प्रथम/द्वितीय वर्ष, 2018-2020 प्रथम/द्वितीय वर्ष तथा डीएलएड मर्सी चांस परीक्षा 2019-2021 व 2020-2022 प्रथम/द्वितीय वर्ष का परिणाम भी आज घोषित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जो छात्र-अध्यापक अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की पुन: जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डॉ. यादव ने बताया कि परीक्षा की संस्थावार परफॉर्मेंस शीट शिक्षण संस्थाओं की लॉगिन आईडी पर भेजी जाएगी।
परीक्षा में रि-अपीयर रहे छात्र-अध्यापकों के आगामी परीक्षा हेतु आवेदन-पत्र भी सम्बन्धित संस्था की लॉगिन आईडी के माध्यम से ऑनलाइन भरे जाएगें। उन्होंने आगे बताया कि डीएलएड परीक्षा जुलाई-2024 के प्रवेश वर्ष- 2022-24 में रि-अपीयर रहें छात्र-अध्यापकों की परीक्षा जनवरी-2025 में संचालित करवाई जानी है। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु तिथियां निर्धारित कर दी गई है।
रि-अपीयर परीक्षा के लिए शुल्क 800/- रूपये प्रति विषय है, एक से अधिक विषयों में रि-अपीयर है तो परीक्षा शुल्क प्रति विषय 200 रुपए अतिरिक्त देय होगा व अधिकतम परीक्षा शुल्क 2000 रुपए प्रति छात्र-अध्यापक होगा। सम्बन्धित शिक्षण संस्थान बिना विलम्ब शुल्क 9 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें।
इसके पश्चात 100 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 24 से 30 अक्टूबर, 300 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर और 100 रुपए विलम्ब शुल्क सहित 7 नवम्बर से 13 नवम्बर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।