Haryana Board Exam: हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की फाइनल कट जारी, देखें पूरी जानकारी

 
breaking
WhatsApp Group Join Now
 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी की सैकेण्डरी/ सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 के सभी अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के परीक्षार्थियों की फाईनल कट लिस्ट 10 फरवरी से लाईव कर दी गई हैं।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2024 के लिए अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के परीक्षार्थियों की फाईनल कट लिस्ट विद्यालयों की लॉगिन आई०डी० पर 10 फरवरी से अपलोड कर दी गई हैं। विद्यालय मुखिया, विद्यालयों को जारी किए गए लॉगिन आई०डी० व पासवर्ड  से डाउनलोड कर सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि सभी अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों के परीक्षार्थियों की कट लिस्ट में दर्ज विवरणों जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, लिंग (Gender), जन्म तिथि, आधार नम्बर, विषय, जाति इत्यादि में कोई अशुद्धि है तो वे 15 फरवरी, 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से नि:शुल्क ऑनलाइन शुद्धि कर सकते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि विद्यालय द्वारा किसी परीक्षार्थी के विषय/विषयों में शुद्धि करवाई जानी है तो 300 रूपये प्रति विषय शुद्धि शुल्क सहित ऑनलाइन शुद्धि करवा सकते हैं। यदि परीक्षार्थी पहले लिए गए विषयों के स्थान पर प्रायोगिक विषय लेता है तो उस अवस्था में प्रति परीक्षार्थी प्रायोगिक शुल्क 100 रूपये देय होगा। 

इसके अतिरिक्त कोई परीक्षार्थी छठा विषय लेना चाहता है, तो प्रति परीक्षार्थी 200 रूपये अतिरिक्त विषय शुल्क के साथ-साथ 1000 रूपये विलम्ब शुल्क भी देय होगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि उपरान्त किसी प्रकार के प्रतिवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए विद्यालय स्वयं जिम्मेवार होगा।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिन अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों का परीक्षा शुल्क लम्बित है, ऐसे विद्यालय 15 फरवरी, 2024 तक बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर लम्बित शुल्क जमा करवाना सुनिश्चित करें।