Haryana Board Exam: हरियाणा बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर आई बड़ी अपडेट, इन तारीखों को होगी परीक्षाएं

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) जुलाई-2024 की परीक्षाएं 03 जुलाई से करवाए जाने का निर्णय लिया गया है।
 
हरियाणा बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर आई बड़ी अपडेट, इन तारीखों को होगी परीक्षाएं
WhatsApp Group Join Now

Haryana Board Exam: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) जुलाई-2024 की परीक्षाएं 03 जुलाई से करवाए जाने का निर्णय लिया गया है। दोनों परीक्षाओं के तिथि-पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।

यह जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव ने आज यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट की एक दिवसीय परीक्षा का आयोजन 03 जुलाई, 2024 को करवाया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट, पूर्ण विषय एवं अंक सुधार की परीक्षाएं 04 जुलाई से आरम्भ होकर 11 जुलाई, 2024 तक संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं का समय दोपहर 02:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक रहेगा।