Haryana BJP President: हरियाणा में बीजेपी को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, ये नेता है लिस्ट में सबसे ऊपर

हरियाणा में लोकसभा चुनावों के बाद अब पार्टी की तरफ से नये प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है।
 
हरियाणा में बीजेपी को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, ये नेता है लिस्ट में सबसे ऊपर
WhatsApp Group Join Now

Haryana BJP President: हरियाणा में लोकसभा चुनावों के बाद अब पार्टी की तरफ से नये प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। केंद्र में NDA की सरकार बनने के बाद माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष के नाम का भी ऐलान संभव है।

हरियाणा में जहां पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है, वहीं संगठन के स्तर पर भी फेरबदल देखने को मिल सकते हैं. हरियाणा में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी नए प्रदेश अध्यक्ष को जातीय समीकरणों के हिसाब से भी नियुक्त कर सकती है.

लोकसभा चुनाव में बीजेपी उन विधानसभा सीटों पर ज्यादा पिछड़ी है, जहां पर जाट मतदाता ज्यादा है. ऐसे में बीजेपी डैमेज कंट्रोल के लिए किसी जाट चेहरे को प्रदेश का अध्यक्ष बना सकती है. इस वक्त चार चेहरे बीजेपी अध्यक्ष पद के दौर में है. इनमें पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और सुभाष बराला बड़े जाट नेता हैं.

अगर बीजेपी किसी जाट नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनाएगी, तो ये तीनों उस दौड़ में सबसे आगे दिखाई देते हैं. वहीं अगर पंजाबी वोट बैंक को साधने के लिए किसी को कमान दी गई, तो उसमें करनाल से सांसद रहे संजय भाटिया और मनीष ग्रोवर को भी मौका मिल सकता है. इसके साथ ही संगठन में भी पार्टी बड़े स्तर पर फेरबदल कर सकती है. जिसमें लोकसभा चुनावों की परफॉर्मेंस को देखते हुए जिला अध्यक्षों के चेहरे भी बदल सकती है.

वहीं संगठन के ढांचे में विधानसभा चुनाव से पहले सभी सियासी समीकरणों को ध्यान में रखकर काम कर सकती है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पार्टी जल्द ही किसी नए चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त कर सकती है. ताकि विधानसभा चुनाव के लिए संगठन अपनी सक्रियता को तेज कर सके.