हरियाणा भाजपा के नेता बाल बाल बचे, फॉर्च्यूनर गाड़ी के उड़े परखच्चे

 
 हरियाणा भाजपा के नेता बाल बाल बचे, फॉर्च्यूनर गाड़ी के उड़े परखच्चे
 

 

हरियाणा के फरीदाबाद इलाके में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री एवं उद्योगपति रामेश्वर प्रजापति मंलगवार को केजीपी पर हुए एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए। 

जानकारी के मुताबिक उद्योगपति और भाजपा पदाधिकारी रामेश्वर प्रजापति मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से मेरठ से बल्लभगढ़ आ रहे थे, वो गाड़ी खुद ही चला रहे थे। 

महामंत्री जब केजीपी छायंसा के नजदीक पहुंचने वाले थे तभी आगे चल रही एक अन्य गाड़ी ने अचानक जोर से ब्रेक लगा दिया इस कारण उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलथे खाती हुई डिवाइडर से जा टकराई। 

इसके बाद वह गाड़ी में ही फंस गए, लेकिन केजीपी से गुजरने वाले लोगों और समय से पहुंची एनएचएआई की टीम ने उन्हें पहले गाड़ी से सकुशल बाहर निकाला और बाद में क्रेन से गाड़ी को सीधा कराया। इस हादसे में उनकी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।