Haryana Assembly Election: हरियाणा बीजेपी की राहुल गांधी को खुली चुनौती, कहा- कुमारी सैलजा को घोषित करें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार

 
कांग्रेस को बीजेपी की बड़ी चुनौती।
WhatsApp Group Join Now
Haryana Assembly Election: हरियाणा बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ी चुनौती दी है। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस को विधानसभा चुनावों के लिए कुमारी शैलजा को अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए, ताकि यह साबित हो सके कि वह एससी समुदाय की भलाई के लिए कितनी प्रतिबद्ध है।


खबरों की मानें, तो हरियाणा बीजेपी ने ये भी कहा है कि बीजेपी नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री नामित करते हैं, जो ओबीसी वर्ग से हैं। सैनी 1 अक्टूबर को होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के मुख्यमंत्री पद के चेहरा भी हैं।

दरअसल, हरियाणा बीजेपी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। जिसमें लिखा है कि बीजेपी पहले ही पिछड़े वर्ग से एक सीएम को नामांकित कर चुकी है। राहुल गांधी एससी समुदाय का पुरजोर समर्थन करने का दावा करते हैं। ऐसे में कांग्रेस को कुमारी शैलजा  को हरियाणा से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए, ताकि इससे पता चल सके कि कांग्रेस (एससी) समुदाय के हितैषी हैं।

बता दें कि कुमारी सैलजा कांग्रेस की सिरसा से लोकसभा सांसद हैं और हरियाणा कांग्रेस का एक प्रमुख दलित चेहरा हैं। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, जिन्हें शैलजा का कट्टर विरोधी माना जाता है, भूपेंद्र हुड्डा ने हाल ही में कहा था कि वह "न थके हैं, न ही रिटायर हुए हैं।

उन्होंने ये भी कहा था कि विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस आलाकमान इस पर फैसला करेगा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा।

वहीं कुमारी शैलजा ने भी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है और उन्होंने कहा था कि वह राज्य में काम करना चाहती हैं लेकिन इस मामले पर अंतिम फैसला आलाकमान करेगा।