Haryana BJP Candidate list: हरियाणा में टिकट पाने वाले बीजेपी दावेदारों को बड़ा झटका, आज भी जारी नहीं होगी बीजेपी की लिस्ट, जानें मोहन लाल बड़ौली ने क्या कहा

हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर दावेदार बीजेपी की पहली कैंडिडेट लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं।
 
हरियाणा में टिकट पाने वाले बीजेपी दावेदारों को बड़ा झटका, आज भी जारी नहीं होगी बीजेपी की लिस्ट, जानें मोहन लाल बड़ौली ने क्या कहा
WhatsApp Group Join Now

Haryana bjp candidate list: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर दावेदार बीजेपी की पहली कैंडिडेट लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी। हालांकि, अभी तक लिस्ट जारी नहीं हो सकी है। 

दरअसल,  रविवार रात में भी खबरें आ रही थी कि बीजेपी जल्द ही पहली लिस्ट जारी करेगी। वहीं आज भी बीजेपी की लिस्ट जारी होने की कोई संभावना नहीं है। 

खबरों की मानें, तो हरियाणा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा है कि सोमवार को भी बीजेपी की लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि लिस्ट लंबी थी, सभी का सर्वे हो रहा है। जमीनी स्तर के नेताओं से फीडबैक लिया जा रहा है। उसके बाद अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेगा... आज दिल्ली में किसी तरह की बैठक नहीं है।" इसके चलते आज भी बीजेपी की लिस्ट जारी नहीं हो पाएगी।  इसके चलते एक बार भी टिकट की पाने की उम्मीद में बैठे उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है।