Haryana Bijli Vibhag: हरियाणा के नारायणगढ़ में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, जेई को छत से फेंका

 
हरियाणा के नारायणगढ़ में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, जेई को छत से फेंका
WhatsApp Group Join Now
Haryana Bijli Vibhag: हरियाणा में लगातार बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमले की खबरे सामने आ रही है. ताजा मामला अंबाला के गांव फिरोजपुर काठ स्थित डेरे का है. जहां बिजली चोरी पकड़ने गई विभाग की टीम पर अचानक से हमला कर दिया. इतना ही नहीं लोगों ने बिजली विभाग का जेई सुनील कुमार को उपर से नीचे फेंक दिया व एरिया इंचार्ज रवि को भी घायल कर दिया.  जिसके बाद थाना नारायणगढ़ पुलिस ने एसडीओ दिलीप सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। 

आखिर ये था मामला
जानकारी के अनुसार बिजली विभाग की टीम  गांव में बिजली चोरी पकड़ने गई थी। जिस जगह पर कार्रवाई करनी थी, वह गांव के बाहरी क्षेत्र में स्थित डेरा है। जैसे ही विभाग की टीम ने गई तो वहां  लोग भड़क गए। इस दौरान लियाकत अली, यासीन, शुकरदीन, मुस्तकीम, नेकी मोहम्मद सहित अन्य लोगों ने बिजली विभाग के जेई सुनील कुमार को धक्का देकर सीढ़ियों से नीचे गिरा दिया।

बिजली विभाग के एसडीओ दिलीप सिंह ने बताया कि फिरोजपुरकाठ में टीम बिजली चोरी के मामले में कार्रवाई करने को गई थी। टीम में जेई सुनील कुमार, एरिया इंचार्ज रवि, पुष्प शर्मा, एएलएम दीपक, ड्राइवर चनप्रीत व अन्य कर्मचारी शामिल थे। जैसे ही टीम घर की छत पर जाने लगी, तो लोगों ने हमला कर दिया। टीम सदस्यों ने मुश्किल से अपनी जान बचाई।