Haryana Bank Scam: हरियाणा के गुरुग्राम में इंडसइंड बैंक के मैनेजर समेत दो लोग गिरफ्तार, जानें पूरी वजह

 
गुरुग्राम पुलिस ने 5 करोड़ के गबन के मामले में इंडसइंड बैंक के मैनेजर समेत दो गिरफ्तार
WhatsApp Group Join Now
Haryana Bank Scam: हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने 4.97 करोड़ की ठगी के मामले में ब़ड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने इंडसइंड बैंक के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर आदित्य चतुर्वेदी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस वे खुलासा किया है कि ये लोग  बैंक के ग्राहकों को लालच देकर उनके अकाउंट खरीदते थे और दोगुना रुपए लेकर ठगों को आगे बेचने का काम करते थे। पुलिस ने अकाउंट बेचने वाले एक कस्टमर को भी पकड़ा है।

इतना ही नहीं गुरुग्राम में स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर 4 करोड़ 97 लाख रुपए की ठगी के मामले में इनकी मिलीभगत मिली है. एसीपी साइबर क्राइम प्रियांशु दीवान ने बताया कि ठगी के इस मामले में पुलिस काफी समय से जांच कर रही थी।

बता दें कि एक आरोपी के खिलाफ इसी मामले में जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, असम, महाराष्ट्र में 12 शिकायत तथा कर्नाटक में एक केस दर्ज है। इन सभी मामलों में पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश कर रही थी, लेकिन सफलता गुरुग्राम पुलिस के हाथ लगी है।