Haryana Ayushman card: हरियाणा में नहीं चलेगा आयुष्मान कार्ड, इस दिन बंद होंगी सेवाएं, जानें
Jan 29, 2025, 10:39 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana Ayushman card: हरियाणा के पीडब्ल्यूडी (भवन एवं सडक़ें) ठेकेदारों ने लंबित भुगतान के लिए सरकार को 31 जनवरी तक का समय दिया है। इसके बाद ठेकेदारों ने काम बंद करने की धमकी दी है। शनिवार को पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर यह मुद्दा उठाया।
उधर, निजी अस्पतालों ने भी 3 फरवरी से आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज न करने की घोषणा की है। पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों का 500 करोड़ रुपये और निजी अस्पतालों का लगभग इतना ही भुगतान लंबित है। बिल भी सरकार को सौंपे जा चुके हैं, लेकिन अस्पतालों को लंबित राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है।
एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक जैन के नेतृत्व में हरियाणा पीडब्ल्यूडी ठेकेदार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर ठेकेदारों का लंबे समय से लंबित 500 करोड़ रुपये का भुगतान तुरंत जारी करने की मांग की।