Haryana News: हरियाणा में 50 हजार की रिश्वत के आरोप में असिस्टेंट रजिस्ट्रार गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

 
 हरियाणा में 50 हजार की रिश्वत के आरोप में असिस्टेंट रजिस्ट्रार गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
WhatsApp Group Join Now

Haryana News: हरियाणा के हिसार में एसीबी की टीम ने सहकारिता विभाग के असिस्टेंट रजिस्ट्रार संदीप कुमार को 50 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम को आरोपी अधिकारी के खाते में लेनदेन पाया गया है।

जानकारी के मुताबिक वीरवार की शाम को एसीबी की टीम ने लघु सचिवालय में स्थित सहकारी समिति कार्यालय में पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की गई थी। जिसके बाद संदीप कुमार खटकड़ को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार साल 2020-21 में संदीप खटकड़ हांसी में कार्यरत थे। इस दौरान उन्होंने यमुनानगर निवासी किसी फर्म के मालिक से रिश्वत ली थी, जिसको लेकर फर्म संचालक ने 13 मई 2023 को गुरुग्राम में केस दर्ज करवाया था। 

इस केस की जांच करते हुए एसीबी की टीम के जांच अधिकारी प्रकाश के नेतृत्व में हिसार पहुंची थी। हिसार एसीबी की टीम ने यहां पर रिकॉर्ड चेक किया जिसके बाद आरोपी संदीप की गिरफ्तारी की गई है।