Haryana Vidhansabha Speaker: हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने दी कैथल के एसपी व विधायक विवाद पर प्रतिक्रिया, कहा होगी कार्रवाई
Jan 19, 2025, 14:34 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana Vidhansabha Speaker: हरियाणा के करनाल पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने कैथल जिले के एसपी द्वारा गुहला चीका के विधायक का फोन न उठाने के मामले में प्रतिक्रिया दी है. स्पीकर कल्याण ने कहा कि एक व्यवस्था है। कहीं पर भी इस प्रकार से किसी भी माननीय सदस्य का कोई विषय आता है तो उससे संबंधित हमारी विधानसभा की कमेटियां होती है।
उस कमेटी को वह मामला रेफर किया जाता है, और कमेटी फिर उन सभी विषयों या शिकायतों को एग्जामिन करती है। जिसपर बनती उचित कार्रवाई की जाएगा. वहीं स्पीकर ने 370 भ्रष्ट पटवारियों की लिस्ट के सवाल पर कहा कि सरकार का यह संकल्प है कि करप्शन के विषय में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और सरकार इसको लेकर पूरी तरह से गंभीर है। कही पर भी भ्रष्टाचार का कोई विषय आता है तो सरकार उस पर कार्रवाई करती है।
अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान हरविंद्र कल्याण ने कहा कि सरकार का पैसा आम जनता का है हमारा नहीं, हम तो केवल कस्टोडियन हैं, अधिकारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाएं और अपने काम को संजीदा तरीके से अंजाम दें, हम अपने आपको सौभाग्यशाली समझें कि हमारे माध्यम से जनता के काम हो रहे है।