Haryana News: इस दिन जारी होगी हरियाणा विधानसभा चुनाव बीजेपी की पहली लिस्ट, जानें जल्दी
Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhansabha Chunav) को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी राजनीतिक दल जिताऊ उम्मीदवारों को लेकर मंथन कर रहे हैं। इसी कड़ी में 10 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों की सूची को लेकर नई जानकारी सामने आई है।
प्रदेश अध्यक्ष ने दिए संकेत
भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी होने के सवाल पर हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि इसमें दो से चार दिन का समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि मतदान की तिथि आगे बढ़ा दी गई है, इसलिए सूची जारी होने में कुछ दिन और लग सकते हैं। हालांकि इस पर अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेगा।
आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 55 सीटों पर नाम फाइनल किए गए थे, लेकिन कुछ सीटों पर फिर से चर्चा करने की बात कही गई है। पार्टी में बगावत की आशंका के चलते सूची रोक दी गई है और अब फिर से मंथन चल रहा है।
दिग्गजों ने किया मंथन
रविवार देर रात हरियाणा भाजपा प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर भाजपा की अहम बैठक हुई, जिसमें पहले तय किए गए 55 नामों पर फिर से चर्चा की गई। इस बैठक में सीएम नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, चुनाव सह प्रभारी बिप्लब देब, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे।