Haryana Assembly Elections: हरियाणा में इस तारीख को जारी हो सकती है बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट, दो दिन चलेगा मंथन
विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया को भाजपा ने आगे बढ़ा दिया है। शुक्रवार और शनिवार को लगातार दो दिन गुरुग्राम स्थित भाजपा कार्यालय में प्रदेश इलेक्शन कमेटी की मैराथन बैठकें होंगी।
प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली की अध्यक्षता वाली इस कमेटी में सीएम नायब सिंह सैनी सहित 21 वरिष्ठ नेता शामिल हैं। कमेटी प्रदेश में विधानसभा की सभी नब्बे सीटों पर संभावित प्रत्याशियों के नामों पर विचार-विमर्श करेगी।
प्रदेश भाजपा द्वारा सभी नब्बे हलकों को लेकर सर्वे भी करवाया गया है। इतना ही नहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक बनाकर जिलों में भेजा गया था।
इन पर्यवेक्षकों ने सभी हलकों में संभावित तीन से चार उम्मीदवारों के नामों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ रायशुमारी भी की थी। पर्यवेक्षकों ने संभावित चेहरों के नाम को लेकर पेटियों में पर्चियां डलवाई थी। इन पर्चियों के हिसाब से पार्टी द्वारा सभी हलकों की रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है।
इलेक्शन कमेटी की बैठक में रायशुमारी रिपोर्ट के अलावा सर्वे रिपोर्ट का मिलान किया जाएगा। इसी हिसाब से सभी हलकों के लिए संभावित प्रत्याशियों के नाम के पैनल तैयार होंगे। फिर ये पैनल केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजे जाएंगे।
माना जा रहा है कि चुनाव समिति की बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री व हरियाणा में चुनावों के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह-प्रभारी बिप्लब कुमार देव, भाजपा के हरियाणा मामलों के प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया व सह-प्रभारी सुरेंद्र पूनिया भी भाग ले सकते हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व कृष्णपाल गुर्जर, भाजपा संसदीय बोर्ड की सदस्य व पूर्व सांसद डॉ. सुधा यादव, पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा, पूर्व कृषि मंत्री व राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज, विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल, भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर सिंह, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु व पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई सदस्यों के रूप में शामिल हैं।
कमेटी के सदस्यों के रूप में राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व सांसद डॉ. अरविंद शर्मा व सुनीता दुग्गल, प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी, महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष उषा प्रियदर्शी तथा पटौदी विधायक व पार्टी के एससी मोर्चा के अध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता भी बैठक में भाग लेंगे। प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक दो दिन इसीलिए चलेगी ताकि सभी नब्बे हलकों पर विचार-विमर्श करके पैनल तैयार किए जा सकें।
25 को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
वहीं दूसरी ओर, भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी 25 अगस्त को नई दिल्ली में तय हो गई है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में हरियाणा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के प्रत्याशियों पर भी चर्चा होगी।
माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद कभी भी हरियाणा के उम्मीदवारों की पहली सूची आ सकती है। पहली लिस्ट में दो दर्जन के आसपास उम्मीदवार हो सकते हैं।
टिकट दावेदार लगा रहे चक्कर
भाजपा टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले नेता उम्मीदवारी को लेकर नेताओं के चक्कर काट रहे हैं। कई नेताओं ने पिछले कई दिनों से नई दिल्ली में ही डेरा डाला हुआ है।
वे वहां रहकर भाजपा के केंद्रीय नेताओं के अलावा संघ मुख्यालय की परिक्रमा करके अपनी टिकट के जुगाड़ में लगे हैं। हालांकि चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान की ओर से उन्हें दो-टूक कहा जा रहा है कि जिताऊ और मजबूत चेहरों को ही पार्टी टिकट देगी।