Haryana Assembly Election: हरियाणा में विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगी चुनाव?, आज होगा फैसला, दीपक बाबरिया बोले- 34 सीटों पर उम्मीदवार हुए फाइनल

कांग्रेस पार्टी के महासचिव दीपक बाबरिया ने भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को लेकर बड़ा बयान दिया है।
 
हरियाणा में विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगी चुनाव?, आज होगा फैसला,  दीपक बाबरिया बोले- 34 सीटों पर उम्मीदवार हुए फाइनल
WhatsApp Group Join Now

Haryana Assembly Election: कांग्रेस पार्टी के महासचिव दीपक बाबरिया ने भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मंगलवार को विनेश फोगाट को मैदान में उतारने के अपने फैसले का ऐलान कर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस सीईसी की बैठक में जिन 49 नामों पर चर्चा हुई है। उनमें से 34 उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी गई। दीपक बाबरिया  ने कहा कि हमने 49 सीटों पर चर्चा की और उनमें से 34 को मंजूरी दे दी, 15 को हाईकमान की समीक्षा के लिए भेजा गया। 34 सीटों में से 22 वर्तमान में विधायकों के पास हैं। बाकी नामों को अगले 2 से 3 दिनों में फाइनल रूप दे दिया जाएगा।  उन्होंने कहा कि हम विनेश पर स्पष्टता प्रदान करेंगे। कल दो दिनों के भीतर उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी जाएगी। 

आज फिर होगी कांग्रेस सीईसी की बैठक 

खबरों की मानें, तोपार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे लोकसभा सांसद कुमारी शैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला से भी मुलाकात करेंगे।हरियाणा विधानसभा चुनावों  शेष सीटों पर चर्चा जारी रखने के लिए सीईसी मंगलवार शाम 6 बजे फिर से बैठक करेगी।