Haryana Assembly Election: जब वोट मांगने के लिए ऊंट पर निकले नेता जी, चुनाव प्रचार का निकाला अनोखा तरीका

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है।
 
जब वोट मांगने के लिए ऊंट पर निकले नेता जी, चुनाव प्रचार का निकाला अनोखा तरीका
WhatsApp Group Join Now

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे प्रत्याशी जनता को लुभाने के प्रयास में लगे हुए और अपने चुनावी प्रचार के अनोखे तरीके खोज रहे हैं। ताजा मामला गनौर में देखने को मिला है। 

दरअसल, निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र कादियान ऊंट पर बैठकर गलियों में घूमे और लोगों से अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। प्रत्याशी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई है।

ऐसा इसलिए था क्योंकि वह चुनावी प्रचार के लिए ऊंट पर बैठकर निकले थे। देवेंद्र कादियान ने  वोटर्स को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। देवेंद्र कादियान न सिर्फ उठ पर बैठे बल्कि, उन्हें सिलेंडर भी अपने सिर पर उठाया हुआ था। 

बता दें कि प्रदेश में पांच अक्टूबर को वोट डालने जाएंगे और नतीजे आठ अक्टूबर को घोषित होंगे।