Haryana Assembly Election: कांग्रेस नेता राहुल गांधी नहीं बल्कि इस शख्स को पीएम देखना चाहती हैं विनेश फोगाट, हरियाणा के सीएम पद को लेकर भी दिया ये बड़ा बयान

हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय पहलवान और कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने हाल ही में इंटरव्यू दिया है।
 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी नहीं बल्कि इस शख्स को पीएम देखना चाहती हैं विनेश फोगाट, हरियाणा के सीएम पद को लेकर भी दिया ये बड़ा बयान 
WhatsApp Group Join Now

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय पहलवान और कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने हाल ही में इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह एक महिला होने के नाते प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनते देखना चाहती हैं। वहीं जब उनसे पूछा कि अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आती है तो वे  दीपेंद्र हुड्डा, भूपेंद्र हुड्डा या कुमारी सैलजा में से किसे मुख्यमंत्री देखना चाहती हैं, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सीएम कोई भी बनें। सीएम बनाना उनके साथ में नहीं है। 

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, जब विनेश फोगाट से जब पूछा गया कि राहुल गांधी और प्रियंका में आप किसे देश का पीएम बनते देखना चाहेंगी? तो इस सवाल के जवाब में फोगाट ने कहा कि उनका सपना है कि प्रियंका गांधी देश की प्रधानमंत्री बनें। जब उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी क्यों नहीं? तो इसके जवाब में विनेश फोगाट ने कहा कि राहुल भी बनें वो भी अच्छे इंसान हैं, लेकिन उनका सपना है प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री बनें। उन्होंने कहा कि महिला होने के नाते और जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं तो उन्हें अलग ही खुशी होती है। ये ही वजह है कि वह प्रियंका गांधी को पीएम बनते हुए देखना चाहती हैं। 


वहीं जब उसने हरियाणा में कांग्रेस की सत्ता आने पर मुख्यमंत्री को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनाना उनके हाथ में नहीं है। अगर ऐसा हो तो वह खुद को सीएम बना लूं। उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा बनें तो इससे भी उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। फोगाट ने कहा कि उनसे (कुमारी सैलजा) भी संबंध अच्छे हैं। 

खबरों की मानें, तो जब विनेश से पूछा गया कि आप कभी सीएम बनना चाहेंगी? इस सवाल का जवाब उन्होंने बेबाकी से दिया। उन्होंने कहा कि वह वर्तमान में जीने वाली लड़की हैं। इसके बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा और न ही कभी सोचेंगी।