Haryana Assembly Election: हरियाणा में कांग्रेस नेता राज बब्बर की रैली में बंटे 500-500 के नोट, वीडियो हुआ वायरल
Haryana Assembly Election: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक है। प्रदेश में पांच अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झौक दी है और दिग्गज नेता चुनावी क्षेत्रों में जमकर प्रचार प्रसार कर रहे है। इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दावा दिया जा रहा है कि कांग्रेस की रैली में 500-500 रुपए के नोट बांटे गए है। हालांकि, इस पर कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा के नूंह के पुन्हाना में कांग्रेस की रैली में 500-500 रुपए के नोट बांटने का आरोप लगा है। कहा जा रहा है कि बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद इलियास के समर्थन के लिए पुन्हाना के गांव सिंगार पहुंचे थे। इस दौरान एक रैली निकाली गई। इसमें युवकों को 500-500 रुपए के नोट बांटे गए। इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, चौपाल टीवी इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है विरोधी दलों का आरोप है कि कांग्रेस पैसों से भीड़ बुला रही है।
खबरों की मानें, तो एसडीएम संजय कुमार का कहना कि मामले में जांच के आदेश दिए है। अगर ऐसा हुआ है, तो कार्रवाई की जाएगी।