Haryana Assembly Election Result: हरियाणा में कल सुबह 8 बजे शुरु होगी मतगणना, जानें किसके सिर सजेगा जीत का सहरा?

 
हरियाणा में कल सुबह 8 बजे शुरु होगी मतगणना
WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में कल 90 विधानसभा चुनावों के लिए कल यानी मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु हो जाएगी। दोपहर तक पहला रिजल्ट घोषित होने की संभावना है। कई एग्जिट पोल द्वारा कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया जा रहा है।

वहीं बीजेपी ने इस एग्जिट पोल को नकार दिया है। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की एकतरफा सरकार बनेगी।

दरअसल, एग्जिट पोल का दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस 44-61 सीटों के बीच जीत हासिल कर सकती है, जो बहुमत के 46 के आंकड़े को आसानी से पार कर जाएगी।

वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 18-32 सीटें मिलने की उम्मीद है। इंडिया टुडे-सी वोटर सर्वे की मानें, तो कांग्रेस को 50-58 सीटें और बीजेपी को 20-28 सीटें मिल सकती है।

  पोल के हिसाब से कांग्रेस को 44-54 सीटें, बीजेपी को 15-29 सीटें, जेजेपी को 0-1, इनेलो को 1-5, आप को 0-1 सीट मिल सकती है। इसके अलावा रिपब्लिक भारत-मैट्रिक पोल की मानें तो कांग्रेस को 55-62 सीटें, बीजेपी को 18-24 सीटें, जेजेपी को 0-3, इनेलो को 3-6, आप-0 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है। 

बता दें कि हरियाणा में पांच अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। करीब 67.90% वोटरों ने मतदान किया। जिसमें सिरसा जिले की ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 80 प्रतिशत दर्ज किया गया है। हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार एक प्रतिशत कम मतदान हुआ।