Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले इस सीट पर शुरू हुई बगावत, बीजेपी कार्यकर्ता कर रहे राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती का विरोध
Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अटेली विधानसभा क्षेत्र में टिकट की घोषणा से पहले ही बीजेपी (BJP) में बगावत शुरू हो गई है। यहां पर आरती राव (Arti Rao) को टिकट मिलने की चर्चाओं से स्थानीय कार्यकर्ता नाराज हैं।
यही वजह है कि पूर्व डिप्टी स्पीकर और की प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव ने रविवार को शहर स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर उनका फीडबैक लिया। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि अटेली की जनता अब राजशाही नहीं चाहती और किसी भी तरह राजशाही नहीं चलने दी जाएगी।
दरअसल, अटेली विधानसभा से इस बार केंद्रीय मंत्री और अहीरवाल के दिग्गज नेता राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव को बीजेपी से टिकट मिलने की संभावना है। जिसके चलते अटेली विधानसभा से बीजेपी के कार्यकर्ताओं में विरोध है। खबरों की मानें, तो बैठक में बीजेपी कार्यकर्ताओं का फीडबैक लेने के बाद बीजेपी के दिग्गजों ने सभी को संबोधित किया।
इस दौरान पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने कहा कि अभी उम्मीदवारों की कोई लिस्ट जारी नहीं हुई है। उन्हें बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि इस बारे में शीर्ष नेतृत्व अच्छे से जानता है और इसके चलते उनके साथ अनदेखी नहीं की जाएगी।स उन्होंने कहा कि फिर भी कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान किया जाएगा। वहीं इस सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने जोर जोर से नारे लगाते हुए कहा कि संतोष यादव आगे बढ़ो.... हम तुम्हारे साथ हैं...