Haryana Assembly Election: गुरुग्राम में बागी नेता ने बढ़ाई BJP की मुश्किलें, वोट बटें तो भाजपा को होगा नुकसान
Haryana Assembly Election: हरियाणा की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम विधानसभा सीट त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी है। बीजेपी ने यहां ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए मुकेश शर्मा को टिकट दिया है। टिकट कटने से नाराज बीजेपी नेता नवीन गोयल निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनावी रण में उतरे हैं। नवीन गोयल के चुनावी मैदान में आते ही यहां मुकाबला रोमांचक हो चुका है।
इस सीट पर कांग्रेस ने पंजाबी समाज से आने वाले मोहित ग्रोवर को मैदान में उतारा है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने डॉ. निशांत आनंद, जजपा-असपा ने अशोक जांगड़ा और इनेलो-बसपा ने गौरव भाटी को टिकट दिया है।
नवीन गोयल 11 साल से गुरुग्राम में एक्टिव हैं। भाजपा से टिकट न मिलने के बाद उन्हें वोटरों की सहानुभूति मिल रही है, जो सीधे तौर पर भाजपा के लिए नुकसानदायक है। 5 अक्टूबर को वोटिंग से पहले दैनिक भास्कर चुनावी माहौल जानने के लिए फील्ड में पहुंचा।
लोगों का कहना है कि जिस तरह से चुनाव प्रचार चल रहा है, उसके मुताबिक 8 अक्टूबर को परिणाम किसी के भी पक्ष में हो सकते हैं। इस हार-जीत का केंद्र बिंदू नवीन गोयल रहने वाले हैं। अगर नवीन भाजपा के वोटों को काटने के साथ पंजाबी वोटरों का मन मोह लेते हैं तो वे जीत की ओर बढ़ेंगे। अगर भाजपा के वोट काटने तक सीमित रहते हैं तो कांग्रेस चुनाव में आगे निकल जाएगी।