Haryana Assembly Election: हरियाणा के जाटलैंड में पीएम मोदी की रैली आज, 22 हलकों के मतदाताओं को रिझाने का करेंगे प्रयास

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोर पकड़ने लगा है। बुधवार से पार्टियों के स्टार प्रचारकों में चुनावी युद्ध शुरू होने वाला है।
 
 हरियाणा के जाटलैंड में पीएम मोदी की रैली आज, 22 हलकों के मतदाताओं को रिझाने का करेंगे प्रयास 
WhatsApp Group Join Now

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोर पकड़ने लगा है। बुधवार से पार्टियों के स्टार प्रचारकों में चुनावी युद्ध शुरू होने वाला है। इसी के चलते पीएम मोदी सोनीपत के गोहाना में जन आशीर्वाद रैली कर जाट लैंड में हुंकार भरेंगे और इस क्षेत्र की 22 विधानसभा सीटों के मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे।

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह 10 बजे गोहाना पहुंचेंगे। वे रोहतक और सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के 9-9 और पानीपत के 4 हलकों समेत कुल 22 विधानसभा क्षेत्रों को एक साथ साधेंगे। इस रैली में मोदी के अलावा सीएम नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहल लाल बड़ौली, चारों जिला की लगभग सभी विधानसभा के प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष, महामंत्री मौजूद रहेंगे।