Haryana Assembly Election: हरियाणा के गोहाना में पीएम मोदी की जन आशीर्वाद रैली आज, ट्वीट कर कहा- प्रदेश की जनता ने बीजेपी को भारी जीत दिलाने का मन बना लिया है
Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को हरियाणा के सोनीपत में रैली करेंगे। पीएम मोदी की यह जन आशीर्वाद रैली गोहाना के सेक्टर 13 और 14 के बीच मैदान में होगी। पीएम रैली को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
दरसअल,पीएम ने मंगलवार को अपने रैली को एक्स पर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों ने प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए भारी जीत सुनिश्चित करने का मन बना लिया है। लोकतंत्र के उत्सव में उत्साह और उमंग के इस माहौल में, हमें कल दोपहर 12 बजे सोनीपत की रैली में लोगों का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिलेगा।
बता दें कि पीएम मोदी सोनीपत, रोहतक, पानीपत, झज्जर के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील करने के लिए यहां पहुंच रह हैं। पीएम की रैली 20 हजार से अधिक लोगों के बैठने का इंतजाम पूरा कर लिया गया है। रैली का समय सुबह 10 बजे रखा गया है। रैली में मोदी के अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहल लाल बड़ौली, चारों जिला की लगभग सभी विधानसभा के प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष, महामंत्री मुख्य स्टेज पर बैठेंगे।
पीएम की रैली को लेकर सुरक्षा की कड़ी
रैली के लिये वाटर प्रूफ टेट लगाया गया है। इसके अलावा तीन हेलीपैड बनाए गए हैं। पड़ाल में करीब 20 से 22 हजार कुर्सियां रखी गई है। आम लोगों के लिए मुख्य एक द्वार बनाया गया है। रैली में आने वाले सभी लोगों को मेटल डिटेक्टर से चेकिंग की जाएगी। इसके अलावा रैली स्थल के आस-पास के सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हर नाके पर पुलिस है जो वाहनों की जांच कर रही है। वीआईपी व सामान्य लोगों के लिए अलग-अलग पार्किंग की सुविधा की गई है।
बता दें कि हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 5 अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।