Haryana Assembly Election: हरियाणा में मनोहर लाल ने गोपाल कांडा को लेकर दिया ये बड़ा बयान, जानें बीजेपी सिरसा सीट पर समर्थन देगी या नहीं

हरियाणा में भाजपा में सिरसा से हलोपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे गोपाल कांडा को लेकर कंट्रोवसी जारी है। 
 
 हरियाणा में मनोहर लाल ने गोपाल कांडा को लेकर दिया ये बड़ा बयान, जानें बीजेपी सिरसा सीट पर समर्थन देगी या नहीं
WhatsApp Group Join Now

Haryana Assembly Election: हरियाणा में भाजपा में सिरसा से हलोपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे गोपाल कांडा को लेकर कंट्रोवसी जारी है। केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम मनोहर लाल ने अब इस मामले बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में गोपाल कांडा का समर्थन कर जितवाएंगे, जबकि प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने दो दिन पहले मीडिया के सामने कांडा से किसी तरह के गठबंधन से इंकार कर चुके हैं। 

दरअसल, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल गुरुवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई भी असमंजस की स्थिति नहीं है। आज के दिन भाजपा उनके समर्थन में है।

बता दें कि 12 सितंबर को बीजेपी के सिरसा उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। जिसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी ने हलोपा प्रत्याशी गोपाल कांडा को समर्थन दे दिया है। अब गोपाल कांडा का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार गोकुल सेतिया से होगा।