Haryana Assembly Election: हरियाणा चुनाव से पहले कुमारी सैलजा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुलाकात, जानें वायरल फोटो की क्या है सच्चाई
दरअसल, एक न्यूज एजेंसी ने दावा किया है कि यह वायरल तस्वीर 2019 की है। खबरों की मानें, तो प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने इस तस्वीर को कैप्शन के साथ पोस्ट किया, "ब्रेकिंग न्यूज़: भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुमारी सैलजा से मुलाकात की और भाजपा आईटी सेल के सभी प्रचार को चकनाचूर कर दिया।" इस पोस्ट को 50,000 से ज्यादा शेयर प्राप्त हुए हैं और यह लगातार वायरल हो रही है।
फोटो की सच्चाई जानने के लिए जब रिवर्स इमेज सर्च किया। जिसमें पाया गया कि हुड्डा ने मूल रूप से शैलजा को जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए 24 सितंबर, 2019 को यह तस्वीर शेयर की थी। आगे की जांच में सितंबर 2019 की एक ही तस्वीर वाली कई मीडिया रिपोर्टें सामने आईं। हालांकि, हाल ही में हुड्डा और कुमारी शैलजा के बीच मुलाकात की कोई खबर नहीं आई है। बताया जा रहा है कि यह वायरल तस्वीर हाल की नहीं बल्कि सितंबर 2019 की है।