Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल किया कालाधान, तो ऐसे पकड़ लेगा आयकर विभाग
Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर जहां राजनीतिक दल तैयारी में लगे हुए हैं। वहीं प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। चुनावों के दौरान अगर कोई नेता काले धन का इस्तेमाल करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए आयकर विभाग भी तैयार बैठा है।
जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग ने विधानसभा चुनावों को लेकर हरियाणा के गुरुग्राम में राज्यस्तरीय हेडक्वॉर्टर बनाया लिया है। वहीं एक टोल फ्री नंबर और वट्सऐप नंबर भी जारी कर दिया गया है। ताकि, लोग इन दोनों नंबर पर फोन कर आयकर विभाग को काले धन से संबंधित जानकारी दे सकें। आयकर विभाग का कहना है कि काले धन की सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इसके अलावा हरियाणा के सभी जिलों में 185 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो इस पूरे चुनावों में नेताओं की गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
खबरों की मानें, तो प्रधान आयकर निदेशक (चंडीगढ़) का कहना है कि चुनावों को लेकर विभाग की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है। इनकम टैक्स विभाग को ओर से चंडीगढ़ में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। उन्होंने कहा जो नंबर जारी किए गए है। वो नंबर 24 घंटे चालू रहेंगे। इन नंबरों पर फोन लोग जानकारी दे सकते हैं। जैसे ही शिकायत आएगी, उस पर तत्काल प्रभाव से एक्शन लिया जाएगा।
आयकर विभाग ने ये टोल-फ्री नंबर किए जारी
-1800-180-2159
- 8076864024 (Income Tax WhatsApp Num) जारी किया गया है।