Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनावों में हुड्डा की बढ़ सकती है मुश्किलें, सांसद कुमारी सैलजा ने कर दी सीएम पद पर दावेदारी!

हरियाणा विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद सभी दलों ने अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है।
 
हरियाणा विधानसभा चुनावों में हुड्डा की बढ़ सकती है मुश्किलें, सांसद कुमारी सैलजा ने कर दी सीएम पद पर दावेदारी!
WhatsApp Group Join Now

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद सभी दलों ने अपनी तैयारियों को और तेज कर दिया है। सभी इसी जुगाड़ में लगे हैं कि ज्यादा से ज्यादा सीटें कैसे जीतें। हालांकि, हरियाणा कांग्रेस में कुर्सी की लड़ाई चल रही है।

दरअसल, हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस की ओर से सीएम पद के सबसे बड़े दावेदारों में से एक हैं। वहीं अब उनकी ही पार्टी की सांसद कुमारी सैलजा ने इस पद पर अपनी दावेदारी कर दी है। गुरुवार को जब एक न्यूज एजेंसी ने उनसे पूछा कि क्या आप हरियाणा के सीएम पद की दौड़ में हैं तो सैलजा ने जवाब दिया ...'क्यों नहीं (Why not?”)

न्यूज एजेंसी की खबर की मानें, तो कुमारी शैलजा ने संपादकों से बात करते हुए कहा कि व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर लोगों की महत्वकांक्षाएं होती हैं और वह राज्य स्तर पर काम करना चाहती हैं। वहीं जब उनसे कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी को लेकर सवाल पूछा गया तो कुमारी सैलजा ने कहा कि वह बहुत व्यावहारिक हैं और वह इसका जवाब स्पष्टता से जवाब देंगी। उन्होंने कहा कि कहा कि किसी भी संगठन में हमेशा खींचतान रहती है। हालांकि, चुनाव आने पर सभी मिलकर काम करते हैं। कांग्रेस को बहुमत मिलेगा और सत्ता में आएगी। 


इसके अलावा  कुमारी सैलजा ने विधानसभा चुनाव लड़ने की भी इच्छा जताई और कहा कि वह राज्य में काम करना चाहती हैं, लेकिन अंतिम फैसला हाईकमान करेगा। उन्होंने चुनावों से पहले वरिष्ठ नेताओं की ओर से अलग-अलग प्रचार कार्यक्रम करने की गुटबाजी की बात को भी खारिज कर दिया। कुमारी सैलजा ने कहा कि वे सभी कांग्रेस के लिए ऐसा कर रहे हैं।

बता दें कि कुमारी सैलजा ने अभी लोकसभा चुनाव जीता है। वह हरियाणा में कांग्रेस का प्रमुख दलित चेहरा भी है।