Haryana Assembly Election: हरियाणा में राहुल गांधी की रैली में एक साथ नजर आएंगे हुड्डा- सैलजा और सुरजेवाला, जानें इससे पहले कब दिखे थे साथ

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी 26 सितंबर को प्रदेश में रैली करेगी। सबसे पहले राहुल गांधी असंध की अनाजमंडी में रैली को संबोधित करेंगे।
 
 हरियाणा में राहुल गांधी की रैली में एक साथ नजर आएंगे हुड्डा- सैलजा और सुरजेवाला, जानें इससे पहले कब दिखे थे साथ
WhatsApp Group Join Now

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी 26 सितंबर को प्रदेश में रैली करेगी। सबसे पहले राहुल गांधी असंध की अनाजमंडी में रैली को संबोधित करेंगे।

दरअसल, असंध से शमशेर सिंह गोगी विधायक हैं और कुमारी सैलजा के समर्थक हैं। कहा जा रहा है कि असंध में करनाल जिले के साथ-साथ आसपास की दर्जनभर सीटों के प्रत्याशियों को बुलाया जाएगा। असंध के बाद राहुल गांधी हिसार के बरवाला में प्रत्याशी रामनिवास घोड़ेला के समर्थन में चुनावी रैली करेंगे। यहां पर भी हिसार की सभी सात सीटों के प्रत्याशियों के साथ-साथ बरवाला के साथ लगते अन्य हलकों के प्रत्याशियों को भी मंच पर बुलाया जाएगा।

खबरों की मानें, तो राहुल गांधी की इस रैली में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला एक साथ मंच साझा करेंगे। लंबे अरसे के बाद यह पहला मौका है जब हरियाणा के दिग्गज राहुल गांधी के साथ एक मंच पर नजर आएंगे। इससे पहले, सभी नेता राहुल गांधी की जनवरी 2023 की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पानीपत में एकसाथ नजर आए थे।

बता दें कि प्रदेश में पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना है, वहीं नतीजे आठ अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे। जिसके चलते सभी राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक चुनावी रण में उतर गए हैं और जनसभाएं कर रहे हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर राहुल गांधी पहली बार हरियाणा आ रहे हैं।