Haryana Assembly Election: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बीजेपी पर तंज, बोले- 400 पार करने वालों को अब JJP से नेता उधार लेने पड़ रहे

हरियाणा के जजपा नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर हमला बोला है। 
 
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बीजेपी पर तंज, बोले- 400 पार करने वालों को अब JJP से नेता उधार लेने पड़ रहे
WhatsApp Group Join Now

Haryana Assembly Election: हरियाणा के जजपा नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने जेजेपी नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को लेकर बीजेपी पर वार किया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अभी तक कहते थे 400 पार करेंगे, लेकिन अब JJP से उधार नेता लेने पड़ रहे हैं।

दरअसल, दुष्यंत चौटाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि अभी (BJP) तक कहते थे कि 400 पार करेंगे, लेकिन, अब हालत ये है कि जेजेपी से नेता उधार लेने पड़ रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि दिल्ली में बैठकर इंतजार कर रहे हैं, पूरे 90 उम्मीदवार नहीं चुने जा रहे, उनका नेता विधानसभा ढूंढ रहा है, करनाल में जीत नहीं, लाडवा में भी हार, बस 5 अक्टूबर आने दो... उसके बाद हमेशा के लिए बाहर...। 


बता दें कि जेजेपी आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सिरसा में बैठक कर रही है। इसमें प्रत्याशियों के नामों को लेकर भी चर्चा की गई। वहीं इस दौरान पार्टी घोषणापत्र के बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि JJP की ओर से जल्द उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। पहली लिस्ट में  15 से 20 उम्मीदवारों का नाम घोषित किया जा सकता है।