Haryana Assembly Election: हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कांग्रेस को दी सीएम फेस घोषित करने की बड़ी चुनौती, बोले- पार्टी में शुरू हो जाएगा खूनी संघर्ष
Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व सीएम और कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस को बड़ी चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अगर दम है तो वह मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करे। उन्होंने दावा किया कि सीएम का चेहरा घोषित करते ही कांग्रेस में खूनी संघर्ष शुरू हो जाएगा।
दरअसल, हाल ही में बीजेपी के वरिष्ठ नेता अनिल विज और राव इंद्रजीत सिंह की ओर से मुख्यमंत्री पद का दावा किया गया था। जिस पर मनोहर लाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह का दावा बीजेपी के सभी 90 प्रत्याशियों को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे वोट प्रतिशत बढ़ता है।
हालांकि, मनोहर लाल ने स्पष्ट किया कि सीएम बनाने का अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान और संसदीय बोर्ड ही तय करता है। इस फैसले को पार्टी में सभी को स्वीकार करना होता है।
खबरों की मानें, तो एक एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान को इस खूनी संघर्ष के बारे में जानती है। इसलिए कांग्रेस सीएम का चेहरा घोषित नहीं कर रही है।
कुमारी सैलजा को लेकर फिर बोले मनोहर लाल
वहीं कुमारी सैलजा के मुद्दे पर मनोहर लाल ने एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होना या कांग्रेस में रहना यह उनका (शैलजा) अपना फैसला है। जिस तरह से कांग्रेस के एक बड़े नेता के इशारे पर दलित महिला (Kumari Selja) का अपमान किया गया और उन पर निजी हमले किए गए यह बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।