Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं बीजेपी की पूर्व सांसद, सुनीता दुग्गल बोलीं- रतिया से टिकट मिला तो बड़े मार्जन से मिलेगी जीत
हरियाणा से पूर्व बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं।
Aug 30, 2024, 11:10 IST

WhatsApp Group
Join Now
Haryana Assembly Election: हरियाणा से पूर्व बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं। उनका कहना है कि वह रतिया सीट से चुनावी मैदान में उतरना चाहती हैं। उन्होंने कहा है कि अगर पार्टी हाईकमान का जो निर्णय होगा। उसे वह स्वीकार करेंगी।
जानकारी के मुताबिक, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल ने दावा किया है कि अगर उन्हें पार्टी से टिकट मिलता है तो वह बड़े मार्जन से चुनाव जीतेंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की सिपाही बनकर काम करेंगी और पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेंगी।
बता दें कि सुनीता दुग्गल ने साल 2024 में चुनाव लड़ा था।