Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर कल चुनाव आयोग ले सकता है बड़ा फैसला, अब 1 की बजाय सात या आठ अक्टूबर को हो सकते हैं चुनाव
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए इलेक्शन कमीशन मंगलवार को फैसला ले सकता है। कहा जा रहा है कि बीजेपी और इनेलो की मांग के बाद चुनाव आयोग प्रदेश में सात या आठ अगस्त को चुनाव करा सकता है। ऐसे में अब राजनीतिक दल चुनाव आयोग के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं।
दरअसल, हरियाणा के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर Election की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने छुट्टियों का हवाला दिया है। जिसमें कहा गया है कि 28 और 29 सितंबर को शनिवार और रविवार है। एक अक्तूबर को मतदान होने की वजह से छुट्टी है।
वहीं दो अक्तूबर को गांधी जयंती और तीन को अग्रसेन जयंती है। लंबी छुट्टी की वजह से प्रदेश के लोग बाहर घूमने जा सकते हैं। इससे मतदान प्रतिशत में कमी आ सकती है। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने अपने पत्र में बिश्नोई समाज के धार्मिक अनुष्ठान का भी हवाला दिया है।
मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि उन्हें बीजेपी की ओर से पत्र मिला है। जिसे निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया है। अब निर्वाचन आयोग ही इस पर फैसला सुनाएगा।
बता दें कि चुनाव आयोग इससे पहले भी विधानसभा चुनावों की तारीख में बदलाव कर चुका है। साल 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीख 14 फरवरी निर्धारित की गई थी। इसके दो दिन बाद रविदास जयंती थी। पंजाब के हजारों से रविदास जयंती मनाने उत्तर प्रदेश के वाराणसी में जाते हैं। मतदान प्रतिशत में कमी न हो। जिसके चलते पंजाब में चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख में बदलाव कर दिया था।