Haryana Assembly Election: हरियाणा में इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे दुष्यंत चौटाला, पार्टी ने लगाई मुहर

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उचाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।
 
हरियाणा में इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे दुष्यंत चौटाला, पार्टी ने लगाई मुहर
WhatsApp Group Join Now

Haryana Assembly Election: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उचाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। इसकी घोषणा पार्टी ने अपने बयान में की है। 

दरअसल,  जननायक जनता पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर सोमवार को सिरसा में बैठक की। इस दौरान पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति और सलाहकार समिति की एक संयुक्त बैठक पार्टी के घोषणापत्र को मजबूत करने और आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई। सभी के सहमित से यह फैसला लिया गया कि दुष्यंत चौटाला उचाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। 

खबरों की मानें, तो दुष्यंत चौटाला सहित जेजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी घोषणापत्र के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। बैठक में चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा की गई। 


बता दें कि हाल ही में जेजेपी और चंद्र शेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) ने हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर गठबंधन किया है। इसके तहत जेजेपी 90 विधानसभा सीटों में से 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, वहीं आजाद समाज पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।