Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कल से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, चार दिनों तक उम्मीदवारों के टिकटों पर होगा मंथन

हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों पर मंथन शुरू कर दिया है।
 
 हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कल से शुरू होगी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, चार दिनों तक उम्मीदवारों के टिकटों पर होगा मंथन
WhatsApp Group Join Now

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों पर मंथन शुरू कर दिया है। बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी उम्मीदवारों लिस्ट तैयार करने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई है। कांग्रेस की यह बैठक कल यानी 26 अगस्त से लेकर लगातार चार दिन तक चलेगी।

दरअसल, हरियाणा में 90 सीटों पर एक अक्टूबर को चुनाव होना है। इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। जहां बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आने का दावा कर रही है। वहीं कांग्रेस भाजपा से सत्ता छिनने की कोशिश में है। 

यही वजह है कि दोनों पार्टियां अपने लिए ऐसे कैंडिडेट की तलाश कर रही है, जो जिताऊ और पार्टी को उनसे आगामी चुनावों में फायदा हो। बीजेपी ने गुरुग्राम में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक की थी। जिसमें उम्मीदवारों के नाम का मंथन कर लिया गया है। हालांकि, अभी उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट पर केंद्रीय चुनाव समिति की मुहर लगना बाकी है। कहा जा रहा है कि इस बार बीजेपी नए चेहरों को मौका देगी। 


वहीं कांग्रेस भी उम्मीदवारों को टिकट देने को लेकर जमीनी स्तर पर सर्वे करा रही है। ताकि, आगामी विधानसभा में कैंडिडेट के सेलेक्शन पर कोई गलती न हो। कहा जा रहा है कि कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी में कम से कम 2 नाम और ज्यादा से ज्यादा 4 नाम फाइनल किए जाएंगे। इसके बाद उम्मीदवारों की यह लिस्ट केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजी जाएगी। जहां केंद्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी करेगी।