Haryana Assembly Election: हरियाणा में कांग्रेस को हो सकता है बड़ा नुकसान, कुमारी सैलजा ने बनाई चुनाव प्रचार से दूरी , हाईकमान के पास पहुंचा मामला
Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हरियाणा कांग्रेस की टेंशन बढ़ गई है। खबरों की मानें, तो सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा चुनावी प्रचार से दूरी बनाए हुए हैं। वह कांग्रेस की और स्टार प्रचारकों की लिस्ट में है। लेकिन, इसके बाद भी विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार नहीं कर रही हैं और न विधानसभा चुनाव को लेकर कोई बयान दे रही है। कुमारी सैलजा की इस चुप्पी से कांग्रेस पार्टी की टेंशन बढ़ गई है।
खबरों की मानें, तो राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा हो रही है कि टिकट बंटवारे में तवज्जो न मिलने और हुड्डा समर्थकों की ओर से गईं टिप्पणियों से कुमारी सैलजा काफी आहत हुई हैं। अब यह मामला पार्टी हाईकमान के पास भी पहुंच चुका है। वहीं उनकी चुप्पी से हुड्डा खेमे में भी खलबली मची हुई है।
हालांकि, पूर्व सीएम हुड्डा ने टिप्पणी को मैनिपुलेटेड बताते हुए कहा था कि वह हमारी बहन हैं और कांग्रेस की सम्मानित नेता हैं।
कहा जा रहा है कि सैलजा अभी दिल्ली में हैं। उनका हरियाणा में प्रचार का कोई कार्यक्रम नहीं है।
कांग्रेस को हो सकता है बड़ा नुकसान
दरअसल, कुमारी सैलजा हरियाणा में कांग्रेस का बड़ा दलित चेहरा हैं। प्रदेश में 17 सीटें आरक्षित हैं। वहीं हिसार, सिरसा और अम्बाला संसदीय क्षेत्रों में करीब 21 विधानसभा सीटों पर सैलजा प्रभाव रखती हैं। कुमारी सैलजा की प्रचार से दूरी कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है।