Haryana Assembly Election: हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी का मंच टूटा, समर्थकों से नीचे गिरे
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है। चुनावी प्रचार के लिए नेता बढ़ चढ़कर भाषण दे रहे हैं। कई बार चुनावी कार्यक्रम के दौरान मंच भी टूट जाते हैं।
ऐसा ही मामला फरीदाबाद के बड़खल में देखने को मिला। जहां चुनावी कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार का मंच टूट गया। मंच टूटते ही पार्टी उम्मीदवार विजय प्रताप समर्थकों समेत गिर पड़े।
एक समर्थक उन्हें फूल माला पहना ही रहा था कि मंच टूट गया और कांग्रेस उम्मीदवार गिर पड़े। हालांकि, उन्हें किसी प्रकार की चोट लगने की सूचना नहीं है। हादसे के बाद उन्हें नीचे खड़े होकर भाषण देना पड़ा।
पिछली बार चुनाव हार गए थे
बता दें कि विजय प्रताप 2019 में इसी बड़खल विधानसभा सीट से पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा से कुछ वोटों से चुनाव हार गए थे। इसके बाद भी कांग्रेस ने उन पर दूसरी बार भरोसा जताकर टिकट दिया है। आज वह अपने चुनावी कार्यक्रम के तहत के जन समूह को संबोधित करने के लिए बड़खल के 3 नंबर इलाके में पहुंचे थे।
इस कार्यक्रम के लिए मंच तैयार किया गया था और लोग भी जमा थे। जब नेता कार्यक्रम में पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। वह मंच पर पहुंच चुके थे। वहां लोगों ने उन्हें मालाएं पहनाना शुरू किया। इस दौरान कांग्रेस नेता को माला पहनाने के लिए कुछ ज्यादा ही लोग मंच पर चढ़ गए।
मंच टूटा तो समर्थकों ने संभाला
उन सभी का वजन मंच सह नहीं पाया और कार्यक्रम के दौरान ही मंच टूट गया। इसके बाद विजय प्रताप और उनके समर्थक जमीन पर गिर गए। आननफानन अन्य समर्थकों ने उन्हें उठाया और टूटे मंच से बाहर निकाला। बाकी लोगों को भी निकाला गया। हालांकि, किसी के कोई चोट नहीं लगी।
इसके बाद कांग्रेस उम्मीदवार ने लोगों ने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। मंच टूट चुका था, इसलिए उन्हें नीचे खड़े होकर ही भाषण देना पड़ा। इसके बाद वह जल्द कार्यक्रम निपटाकर चलते बने।
भाजपा ने धनेश अदलखा को उम्मीदवार बनाया
विजय प्रताप के सामने इस बार BJP ने बड़खल से धनेश अदलखा को टिकट दिया। वह ओल्ड फरीदाबाद 89 विधानसभा से आते हैं, लेकिन भाजपा ने उन्हें बड़खल विधानसभा से पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा की जगह टिकट दिया है।