Haryana Assembly Election: हरियाणा में कांग्रेस ने फिर की बड़ी कार्रवाई, इन दो बागी नेताओं पर गिरी गाज, छह साल के लिए पार्टी से निकाला
Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने रविवार को अपने दो नेताओं को पार्टी से छह साल के लिए निष्काषित कर दिया है। इन पर विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ने वीरेंद्र गोगरिया और सोमवीर घसोला को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके लिए कांग्रेस की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। इससे 28 सितंबर को कांग्रेस ने 9 बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था। वहीं 27 सितंबर को अपने 13 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते छह साल के लिए निलंबित कर दिया था। इन नेताओं में पूंडरी और पाई विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी सज्जन सिंह ढुल भी शामिल हैं, जो पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस में शामिल हुए थे।
बता दें कि प्रदेश में पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होना है। वहीं आठ अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे । इससे पहले चुनाव एक्शन मोड में नजर आ रही है और अपने बागी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा रही है।