Haryana Assembly Election: हरियाणा के चुनावी रण में उतरेंगे CM योगी, आज बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में बनाएंगे माहौल, ये रहा पूरा कार्यक्रम
Haryana Assembly Election: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज हरियाणा में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रसार करेंगे। खबरों की मानें, तो रविवार सुबह सीएम योगी करीब 11:45 बजे नरवाना विधानसभा क्षेत्र में आएंगे और मेला मंडी स्थल पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, नरवाना विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम योगी करीब सवा एक बजे राय विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे। यहां राधाकृष्ण मंदिर जखोली में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम योगी दोपहर तीन बजे असंध विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे और न्यू अनाज मंडी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
बता दें कि योगी कानून-व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष पर हमलावर रहते है। दूसरे राज्यों में चुनाव के दौरान उनकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है। ये ही वजह है कि बीजेपी ने उन्हें अपना स्टार प्रचारक बनाया है।