Haryana Assembly Election: हरियाणा में कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर के ट्वीट से खलबली, सैलजा को दी जन्मदिन की बधाई, लोग बोले- पक्की हो चुकी बात

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी कांग्रेस को बड़ा झटका दे सकती है। जिसकी वजह से कांग्रेस का खेल बिगड़ सकता है।
 
हरियाणा में कैबिनेट मंत्री और बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर के ट्वीट से खलबली, सैलजा को दी जन्मदिन की बधाई, लोग बोले- पक्की हो चुकी बात
WhatsApp Group Join Now

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी कांग्रेस को बड़ा झटका दे सकती है। जिसकी वजह से कांग्रेस का खेल बिगड़ सकता है। प्रदेश के पूर्व सीएम और कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल ने पहले कुमारी सैलजा को बीजेपी में आने का ऑफर दिया था और अब उन्हें जन्मदिन की बधाई दे दी है। इसके बाद से कयास लगनी शुरू हो गई है कि सैलजा और बीजेपी के बीच बात पक्की हो गई है। 

दरअसल,  मनोहर लाल ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा बहन कुमारी सैलजा जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई... और शुभकामनाएं...आप स्वस्थ रहें...दीर्घायु हों और जीवन में नित नए आयामों को प्राप्त करें...ईश्वर से यही प्रार्थना है।

मनोहर लाल के इस ट्वीट के बाद से लोगों को लग रहा है कि कुमारी सैलजा और भाजपा के बीच बात चल रही है और सिरसा सांसद कभी भी बीजेपी ज्वाइन कर सकती हैं। हालांकि, कुमारी सैलजा ने ये स्पष्ट कर चुकी हैं कि भाजपा ज्वाइन नहीं करेंगी और कांग्रेस उनके खून में है। वह कांग्रेसी हैं। 


 

बता दें कि मनोहर लाल के इस पोस्ट पर यूजर्स इसी तरह के कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि लगता है बात पक्की हो चुकी है। वहीं, एक अन्य यूजर ने लगभग बात पक्की हो चुकी है। अब देखना ये होगा कि लोगों का यह अनुमान कितना सही बैठता है।